Saturday 2 May 2020

भारत का राष्ट्रीय ध्वज सुई की आँख में


बड़ा साईज कर के देखे इस फोटो को. 










यह कपड़े सिलने वाली सुई है. आम शर्ट के बटन लगाने के लिए ,इस का साईज एक इंच चार एम हे. जो सब से छोटी सुई मानी जाती है. इस सुई के होल मे जहां धागा पिरोया जाता है. उस जगह भारतीय ध्वज बना कर रख दिया गया हे. जिस मे भारतीय ध्वज के तीनों रंग देख सकते हैं. य़ह ध्वज 2007 मे बनाया गया है. आज भी इस की चमक फीकी नहीं हुई मेरा मानना है. इसे कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचे गा जो मटीरियल इस मे उपयोग हुआ है वह कुदरती है. इसे बनाने के लिय दो साल तक खोज की. एक रात एक दिन पूरा लगा अखबारो मे 2008 मे इसके चर्चे भी हुए प्यार भी मिला वर्ल्ड रिकॉड बनाना था आज़ भी यह वर्ल्ड रिकॉड के हिसाब से एक ही होगा इस मे बना ध्वज आम आँखों से या लेंस की सहायता से नहीं देखा जा सकता कम से कम 10x लेंस की सहायता से देखा जा सकता है. जिसने बनाय वह इच्छा रखते हैं नाम जब पिज़ा बर्गर खाने से हो जाए तों उस वर्ल्ड रिकॉर्ड मे एसी कला क्या महत्वपूर्ण होगी देस का नाम होगा थोड़ा नाम होगा अंत स्वार्थी गिनिज वर्ल्ड रिकॉड को अपनी कला के लिय पेसे दो फिर नाम करो तो इतनी भी जरूरत नहीं. किसी देश प्रेमी को भेट देना या बेच देना ज्यादा उचित होगा य़ह मे किसे तोहफ़े मे दूँ ओर केसे. धन्यबाद.

Follow Us @soratemplates

Blogger Templates

-